Awadh Ojha Sir Biography, Contact Number, Wife Name, Bio

awadh ojha sir biography: दोस्तों आज हम UPSC यूपीएससी के सबसे होनहार शिक्षक अवध ओझा सर के जीवन के बारे में जानेंगे। कि कैसे उन्होंने इतना नाम कमाया और साथ ही उनसे जुड़ी सबसे ज्यादा पता की जाने वाली बातों के बारे में चर्चा करेंगे। जैसे कि awadh ojha sir contact number, wife name, bio आदि के बारे में चर्चा करेंगे। अगर आप भी अवध ओझा सर के स्टूडेंट है। तो आज उनके बारे में सब कुछ जान लीजिए। 

Awadh ojha sir biography

अवध ओझा सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला में 3 जुलाई 1984 को हुआ था और वही उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। लेकिन दुनिया आज उनको UPSC के अध्यापक के नाम से जानती है। आज देश के कोने में हर एक awadh ojha sir के बारे में जानता है। वह यूट्यूब पर यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं। रोजाना हजारों में बच्चे उनकी वीडियोस को देखते हैं और अवध ओझा सर की पूरी रिस्पेक्ट भी करती है और वही ओझा सर का ऑफलाइन IQRA IAS नाम से एक इंस्टिट्यूट (Institute) भी चला रहे हैं। जहां पर काफी बच्चे रोजाना उनके इंस्टिट्यूट में उनसे पड़ने आते हैं।

Real NameAvadh Pratap Ojha
Name Avadh Ojha
bio3 July 1984
Wife nameManjira Ojha
Instagramtheavadhojha
Coaching centerIQRA IAS Center (Maharashtra Pune)
awadh ojha sir biography

Awadh ojha sir wife name

avadh ojha wife आइए सर की थोड़ी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जान लेते हैं। ओझा सर की वाइफ का नाम मंजीरा ओझा हैं और वही उन्होंने 1 मई 2007 को उनसे शादी की थी और शादी के बाद ओझा सर के 3 बच्चे हुए जिनका नाम, 

  • पीहू ओझा, 
  • बुलबुल ओझा
  • गुनगुन ओझा 

Awadh Ojha career

अवध ओझा सर को वही आप आज यूट्यूब पर पढ़ाते हुए देखते होंगे। लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है उन्होंने कई कोचिंग में शिक्षक के रूप में शिक्षा दी है, जैसे कि चाणक्य आईएएस एकेडमी, बर्थकुर आईएएस अकादमी और एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल सर्विस, और भी कई एकेडमीयो में उन्होंने बच्चों को शिक्षा प्रदान की है। काफी सारे सेंटरों पर शिक्षा देने के बाद उन्होंने अपना खुद का सेंटर महाराष्ट्र पुणे में खोला जिसका नाम IQRA IAS Center है।

Avadh ojha sir coaching centre

यह तो हम सभी लोग जानते हैं। कि अवध ओझा सर यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से और अपने चैनल पर लाइव आकर बच्चों को पढ़ाते हैं। लेकिन यूट्यूब के अलावा ओझा सर अपना एक ऑफलाइन सेंटर भी चलाते हैं। जिसका नाम IQRA IAS है और इनका यह सेंटर महाराष्ट्र पुणे में स्थित है अगर आप भी इनके सेंटर में जाकर पढ़ना चाहते हैं। तो आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं जिसका लिंक हम ऊपर दे देंगे

Avadh ojha instagram

जैसे यूट्यूब पर वीडियो डालकर बच्चों को पढ़ाते हैं। वैसे ही वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी शॉर्ट वीडियो डालकर शिक्षा बांटने की कोशिश करते हैं अगर आप भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना चाहते हैं। तो आप इस theavadhojha लिंक पर क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं। और फ्री में शिक्षा ले सकते हैं।

Awadh ojha sir contact number

अगर आप भी अवध ओझा सर से बात करना चाहते हैं। तो आपको ऐसे इंटरनेट पर उनका नंबर कहीं पर भी नहीं मिलेगा। लेकिन हां आप उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करके अपनी बात उन तक पहुंचा सकते हैं। बाद में उनकी टीम आपसे कांटेक्ट कर लेगी। नहीं तो आप महाराष्ट्र में उनकी कोचिंग सेंटर जाकर उनसे पर्सनल में वहां मिल सकते हैं।

Avadh ojha sir coaching fees

आपको यह जानकर खुशी होगी। कि दूसरी एकेडमी के मुकाबले ओझा सर की एकेडमी सबसे कम फीस लेती है। ओझा सर कहते हैं। कि उनका मेन मकसद शिक्षा बांटना है। इसलिए अगर आप कोई कोचिंग ज्वाइन करना चाहते हैं। तो अब महाराष्ट्र पुणे में उनकी कोचिंग IQRA IAS को ज्वाइन कर सकते हैं। अगर एक आइडली उनकी कोचिंग की फीस की बात करी करी जाए। तो ₹3600 से लेकर 23,000 तक आपको उनकी कोचिंग में फीस के तौर पर पैसे देने होंगे। 

also read: actress sukanya sridharan rajagopalan

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आज आपको Awadh ojha sir biography यह जानकारी प्रदान की है और Ojha sir से जुड़ी कई अन्य जानकारी भी साझा की है।  हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। धन्यवाद

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments