Dr Abid Rasheed Shah IAS Biography, Marriage, Rank, Age

डॉ आबिद रशीद शाह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं और युवा पीढ़ी के लिए एक बडी प्रेरणा है। कि उन्होंने कैसे सीमित साधनों में होते हुए। 2010 – 2011 में आईपीएस (IPS Officer) अधिकरण बने और 2012 में ही फिर आईएएस (UPSC) के लिए अर्हता प्राप्त की और दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिए, Dr Abid Rasheed Shah Ias Biography के बारे में ही चर्चा करने वाली हैं और इतना ही नहीं हम उनकी लाइफ से जुड़ी कई जरूरी बातों पर प्रकाश डालेंगे। जैसे उनकी कितनी रैंक (Rank) आई थी? और Qualification, Age, Hometown, Wife आदि। 

Dr Abid Rasheed Shah IAS Biography

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में Dr Abid Rasheed Shah का जन्म 10 मई 1983 को हुआ था। एक आम से परिवार में जन्म लिया और अपनी मेहनत से उन्होंने भारत के सबसे कठिन आईपीएस, यूपीएससी जैसे एग्जामओ को क्लियर कर। युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बने। और वही अगर उनकी पढ़ाई की बात की जाए। तो शुरुआती स्तर की पढ़ाई इन्होंने अपने लोकल एरिया स्कूल से ही पूरी करी। लेकिन उसके बाद उन्होंने एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई पूरी करीं। इस बात के लिए क्षमा चाहेंगे। कि जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करी है उस कॉलेज की जानकारी अभी नहीं हैं।

NameDr Abid Rasheed Shah
Nick NameAbid
Date of Birth17 May 1983
Age39 Years Old (As of 2023)
BirthplaceBalgarden Srinagar, India
HometownBalgarden Srinagar, India
Height5 Feet, 9 Inch
ProfessionIPS, IAS (2010 – 2011) Officer 2012 UPSC Cracker
Wife NameSyed Sehrish Asghar (IAS)
Weight68kg
SchoolGovt School 
CollegeN/A
EducationMBBS
Rank 23 
Shia or SunniNot Known Yet
NationalityIndian
ReligionMuslim
Married StatusMarried
TwitterSyedAbidShah

Dr Abid Rasheed Shah IAS Rank

डॉ सैयद आबिद रशीद शाह 30 साल की उम्र में यानी 2010 – 2011 में भारतीय पुलिस आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी बने। 

और उससे अगले साल उन्होंने 2012 में दुनिया के सबसे एक कठिन एग्जाम यूपीएससी को क्लियर कर पूरे भारत में 23 रैंक प्राप्त करीं। अपने साथ अपने परिवार का ही नहीं पूरे कश्मीर का नाम ऊंचा किया और वर्तमान में वे श्रीनगर शहर के उपायुक्त के पद पर कार्यरत हैं।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा। कि इनकी पत्नी भी एक आईएएस ऑफिसर है। जिन्हें आप Syed Sehrish Asghar (IAS) नाम से जानते हैं और इन्होंने एक ही कॉलेज से साथ में एमबीबीएस का कोर्स किया था अगर आप उनकी पत्नी की बारे में जानना चाहते हैं। तो आप इनकी (Dr Sehrish Asgar Biography) बायोग्राफी पढ़ सकते हैं।

Syed Abid Rasheed Shah Marriage

डॉ सैयद आबिद रशीद शाह ने लव मैरिज की हुई हैं। तो आइये हम उनकी वाइफ के बारे में जानते हैं। काफी लोगों को पता हैं कि उनकी पत्नी का नाम Dr Sehrish Asgar हैं। जो कि एक IAS ऑफिसर हैं। जानकारी अनुसार दोनों ने साथ में ही एमबीबीएस की पढाई की थी और दोनों एक दुसरे को काफी लम्बे टाइम से जानते थे और ट्विटर पर Ahmer Khan ने 9 सितम्बर 2020 को एक ट्विटर कर के सयेद आबिद को बधाई दी थी, उस फोटो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता हैं की वह कितने खुश थे।

Syed Abid Rasheed Shah

डॉ आबिद रशीद शाह की पत्नी का नाम Dr Sehrish Asgar है और वह भी एक यूपीएससी टॉपर हैं। इन्हीं के साथ उन्होंने यूपीएससी एग्जाम को क्लियर किया था और दोनों ही एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते थे। जिसके चलते उन्होंने इतने बड़े फैसले लिए और उन पर खरे भी उतरे, आईये इनकी लव स्टोरी के बारे में भी जान लेते हैं।

Dr Abid Rasheed Shah IAS Wife (Love Story)  

Dr Abid Rasheed Shah की बेगम का नाम Dr Sehrish Asgar है। जो कि खुद भी एक आईएएस ऑफिसर हैं और यह कोई संजोग नहीं है। बल्कि यह दोनों एक-दूसरे को इस मुकाम पर पहुंचने से पहले से ही जानते थे और दोनों ने साथ में है एमबीबीएस किया और उसके बाद इन्होंने अपनी लाइफ में और सफल होने के लिए भारत के सबसे कठिन एग्जाम की तैयारी शुरू कर की और वही 2010 से 2012 के बीच दोनों ही आईएएस ऑफिसर भी बने। और अपने मुकाम हासिल करने के बाद दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया और आज वह दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं। 

यह भी पड़े

FAQ

डॉ आबिद रशीद शाह का जन्म कब (Date of Birth) हुआ था?

डॉ आबिद रशीद शाह का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में Date of Birth 17 May 1983 को हुआ था। 

डॉ आबिद रशीद शाह यूपीएससी में कितनी रैंक आई थी?

डॉ आबिद की यूपीएससी एग्जाम में पूरे भारत से 23 रैंक (23 Rank) आई थी।

डॉ आबिद रशीद शाह की पत्नी का नाम क्या है?

डॉ आबिद की पत्नी भी एक आईएएस ऑफिसर हैं और उनका नाम Dr Sehrish Asgar हैं।

निष्कर्ष

नमस्कार मित्रों आज के इस लेख में हमने Dr Abid Rasheed Shah IAS Biography, Marriage, Rank, Qualification, Age, Hometown, Wife के बारे में जानकारी दी है। हमें पूर्ण विश्वास है। कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर अभी भी आपका कोई क्वेश्चन है। तो आप कृपया करके हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपका रिप्लाई अवश्य करेंगे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments