Ias Srushti Deshmukh Biography In Hindi, Height, Salary, 10th Marksheet

ias srushti deshmukh biography in hindi: ऑल इंडिया 5 रैंक लाकर सृष्टि जयंत देशमुख ने 2018 में IAS आईएएस अधिकारी का पद हासिल किया था। आज हम उनके बारे में जानने वाले हैं और उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में चर्चा करेंगे। जैसे height, salary, 10th marksheet, husband, study time table, आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो बने रहेगा हमारे साथ इस आर्टिकल में। 

Ias srushti deshmukh biography in hindi

आज कल लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा अपनी लाइफ में सक्सेस हो रही हैं। उन्हीं में से एक ias srushti deshmukh है। जिन्होंने 2018 में 5 रैंक लाकर अपने नाम आईएएस अधिकारी की एक कुर्सी कर ली और वही ias srushti का जन्म 18 मार्च 1995 को भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था। फिर उन्होंने Carmel Convent School BHEL Bhopal से अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण करी।

उसके बाद उन्होंने बीटेक (B.Tech) के लिए लक्ष्मी नारायण कॉलेज इंजीनियरिंग,भोपा चुना और वहां से उन्होंने बीटेक (B.Tech) तक की शिक्षा ग्रहण की फिर उसके बाद ही उन्होंने आईएएस परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया और 2018 में अपने सपने को पूरा कर लिया।

Srushti jayant deshmukh 10th marksheet

srushti marksheet देखिए इस चीज के बारे में हम आपको बिल्कुल सही जानकारी देंगे ऐसे कोई भी अपनी मार्कशीट को या कोई भी लीगल डॉक्यूमेंट को इंटरनेट पर शेयर नहीं करता। हालांकि आपने कुछ उनके नाम से 10th srushti marksheet को जरूर इंटरनेट पर देखा होगा। लेकिन यह कहना मुश्किल है, कि वह मार्कशीट उनकी अपनी ओरिजिनल मार्कशीट होंगी। 

Srushti jayant deshmukh study time table

सृष्टि जयंत देशमुख कहती है। कि मैंने ऐसा कोई टाइम टेबल नहीं बनाया था। लेकिन हां मेरा 24 घंटे में से अधिकतर टाइम पढ़ाई में ही बीत ज्यादा था। मैं लगातार घंटों पर पड़ती और कुछ देर माइंड को रेस्ट देकर फिर से पढ़ना शुरू कर देती। लेकिन हां यह तो आपको भी पता होगा। कि टाइम टेबल बनाना ही काफी नहीं होता उसे फॉलो भी करना पड़ता है। 

Ias srushti deshmukh salary

नॉर्मल एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी 56,100 से शुरू होती है और यह सैलरी अलग डिपार्टमेंट के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है। तथा एचआरए, डीए और अन्य भत्तों को छोड़कर यह सैलरी 2,50,000 तक जा सकती है। और एक आईएएस ऑफिसर को सैलरी के साथ ही अन्य सुविधा भी दी जाती हैं। जिसमें घर गाड़ी और पुलिस प्रोडक्शन आदि और वही है। अगर ias srushti deshmukh की सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी भी इस अमाउंट के बीच में ही होगी।

Srishti real nameSrishti Jayant Deshmukh (सृष्टि जयंत देशमुख)
Date of birth28 मार्च 1995
Birth PlaceKasturba Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh, India (कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश, इंडिया)
Age27 साल (2022)
EducationB.Tech
ProfessionIAS 
Wedding Date20 August 2022
HobisYoga, Book Reading, Social Works(योग, किताब पढ़ना, सामाजिक कार्य)
NationalityIndia
SchoolCarmel Convent School BHEL Bhopal
Collageलक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,भोपाल
UPSC Batch2018 Batch
RankAll India 5th Rank
ReligionHindu
HusbandIAS डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा 
First postingAssistant Collector in Dindori, Madhya Pradesh
Current postingSDM in Gadarwara of Narsinghpur district
ias srushti deshmukh biography in hindi

Ias srushti deshmukh husband 

आईएएस सृष्टि देशमुख के पति का नाम आईएएस डॉ नागार्जुन बी गौड़ा (Dr Nagarjuna B Gowda) है। और वही इन्होंने लव मैरिज की है। दोनों एक ही बैच में थे। और दोनों ने साथ में सफलता हासिल करी और सफलता हासिल करने के बाद में 2 अगस्त 2021 को दोनों ने सगाई कर ली थी। और फिर 2022, 14 अप्रैल को परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी हो गई। शादी से पहले भी दोनों एक दूसरे को डेट करते थे। इसे कहते हैं, लाइव पहले सक्सेस और फिर वाइफ अच्छा लगा ना।

Ias srushti deshmukh family

सृष्टि जयंत देशमुख ने एक नॉर्मल से परिवार में जन्म लिया था। लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते पर उन्होंने अपने साथ अपने पूरे परिवार का भी नाम रोशन कर दिया है। वहीं अगर उनके परिवार के सदस्यों की बात करें। तो उनके परिवार में उनके माता-पिता है। उनके भाई बहनों के बारे में कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता। उनके पिताजी का नाम जयंत देशमुख (इंजीनियर) जो कि एक इंजीनियर हैं। और उनकी माता जी का नाम सुनीता देशमुख है।

Father NameJayant Deshmukh (Engineer) जयंत देशमुख (इंजीनियर)
Mother NameSunita Deshmukh (सुनीता देशमुख)
Brother Nameज्ञात नहीं है
Sister Nameज्ञात नहीं है

यह भी पड़े: ias ravi kumar sihag biography in hindi

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको ias srushti deshmukh biography in hindi, height, salary, 10th marksheet यह सभी जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। धन्यवाद.

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments