Jasmine Dhunna Biography Wikipedia In Hindi

दोस्तों आज तक हमने अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से बॉलीवुड के कई घूम हो चुके अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बताया है। लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड की सबसे रहस्यमई अभिनेत्री Jasmine dhunna biography के बारे में बात करने जा रहे हैं। कुछ लोगों का तो उन्हें लेकर मानना है। कि वह अब इस दुनिया में नहीं है।

वही कुछ लोग कहते हैं। कि वह बरसों पहले इस देश को छोड़कर चली गई है, आइए जानते हैं। सारा मामला क्या है और साथ ही उनके जीवन परिचय के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Jasmine dhunna biography wikipedia in hindi

जैसमिन धुन्ना को फिल्म वीराना की खूबसूरत भूतनी के रूप में याद किया जाता है। फिल्म वीराना जैस्मिन के करियर की सबसे हिट फिल्म रही थी। इस फिल्म में वह भूतनी कम लेकिन बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी और इस फिल्म में उनके कई बो*ल्ड# सीन भी दिखाए गए थे। 

दोस्तों उनके जन्म स्थान और माता-पिता आदि के संबंधित किसी प्रकार की इंटरनेट पर कोई भी इंफॉर्मेशन नही है उसके लिए हम माफी चाहेंगे कि हम ऐसी कोई इंफॉर्मेशन साझा नहीं कर पाएंगे लेकिन उनके जीवन से जुड़ी काफी इंफॉर्मेशन हमारे पास है तो जानते हैं। 

NameJasmine Dhunna (जैस्मीन धुन्ना)
Date of BirthMumbai, Maharashtra, India
Birth PlaceNot Known
ProfessionIndian film actress
ReligionHindu
NationalityIndian
Jasmine dhunna Veerana6 May 1988 
Jasmine dhunna biography wikipedia in hindi

Jasmine dhunna filmy Career 

उनके फिल्मी करियर की बात करें। तो इनकी पहली फिल्म सरकारी मेहमान 12 जनवरी 1979 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कोठारी द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म की रिलीज के दौरान उनकी उम्र 16 साल थी। कहा जाता है। कि निर्देशक कोठारी उनकी की खूबसूरती से प्रभावित थे। उन्होंने जैसमिन को देखते ही अपनी फिल्म के लिए कष्ट कर लिया था। फिल्म में जैसमिन के अलावा विनोद खन्ना और अमजद खान जैसे नामी कलाकार भी शामिल थे।

हालांकि उनकी यह पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। इस फिल्म से जैस्मिन को कुछ खास फायदा नहीं हुआ और ना ही उन्हें इस फिल्म से नाम कमाने का मौका मिला था। अपनी पहली फिल्म के बाद जैसमिन को बड़े पर्दे पर आने के लिए कुछ सालों का इंतजार करना पड़ा।

जैसमिन की दूसरी फिल्म

इसके बाद जैसमिन को साल 1984 में आई फिल्म डाइवोर्स में देखा गया था। जैस्मिन के अलावा फिल्म में विजेंद्र घाट की ओम शिवपुरी बिंदु सुलोचना लटकर जैसे कुछ कलाकार भी शामिल थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Jasmine dhunna Veerana

6 May 1988 को Veerana रिलीज हुई और यह फिल्म उनके करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई। लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म उनके करियर की लास्ट फिल्म रही। इस फिल्म के रिलीज होने के कुछ टाइम बाद ही जैसमिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गई थी। दोस्तों इस फिल्म का निर्देशन रामसे ब्रदर्स ने किया था। फिल्म में जैसमिन ने कई बो*ल्ड# सींस शूट करवाए थे। 

उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों को काफी डर आया भी था। लेकिन वीराना रिलीज होने के कुछ समय बाद से वह कभी नजर नहीं आई।

  • दोस्तों यह कहा जा रहा है। कि वीराना फिल्म से उनकी लोकप्रियता उनके बो*ल्ड# सीन के द्वारा काफी हो चुकी थी। इसी वजह से उन्हें अंडरवर्ल्ड से भी कॉल आने लगे। सूत्रों के मुताबिक जैसमिन ने अपनी फिल्म दिखाए गए बो*ल्ड# सीन से अंडरवर्ल्ड के डॉन भी उनके मुरीद बना गए थे।
  • इस फिल्म की वजह से बात यहां तक पहुंच गई थी। कि जैसमिन ने खुद को ही अंडर ग्राउंड कर लिया। कुछ लोगों तो यह कहते हैं। कि जैसमिन ने अंडरवर्ल्ड से आ रही कॉल धमकियों की वजह से इस देश को ही छोड़ दिया और न्यूयॉर्क चली गई। 
  • लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है। कि जैसमिन की एक रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो चुकी है। और कुछ खबरें यह कहती हैं। कि वह इस समय जोड़न देश में है। लेकिन अभी तक कोई भी सिद्ध नहीं कर पा रहा हैं। कि वह कहां है या फिर इस दुनिया में नहीं है।

Jasmine dhunna सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है, कि यही Jasmine dhunna है आप देख सकते हैं। कि इस फोटो में शक्ल तो उनकी सेम लग रही है लेकिन उसका चेहरा झुर्रियों से भरा हुआ है और उनकी उम्र भी  काफी ज्यादा लग रही है और इस फोटो की वजह से फैंस को ऐसा लगने लगा था। कि अब जैसमिन के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी। लेकिन मीडिया के मुताबिक यह फोटो उनकी नहीं है।

Also Read: Aniruddh Acharya ji maharaj biography

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इंडस्ट्री की एक पुरानी अभिनेत्री Jasmine dhunna biography wikipedia in hindi के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको समझ आई होगी। हमने आपको डिटेल में काफी चीजें उनके बारे में बताइए। धन्यवाद

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments