Munawar Zama Biography, History, Wife, History, Awards

मुनव्वर ज़मा की गिनती भरात के व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक (Personality Development Trainer) में की जाती हैं। उन्होंने अपनी लाइफ कई लोगों के मरे हुए सपनों में जान डालकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाया है और वही मुनव्वर पेशा से व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक हैं। वो 2 लाख से भी अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। और निरंतर इसी काम में जुटे हुए है। तो दोस्तों आज के लेख में हम उन्हीं के जीवन परिचय के बारे में बात करेंगे। तो आइए शुरू करते हैं।

Munawar zama biography

munawar zama का जन्म 1976 को नलगोंडा (nalgonda) जिले में हुआ था, जो कि हैदराबाद से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर telangana में स्थित है। और उनका परिवार शुरू से ही नलगोंडा जिले में ही रहता था। फिर उन्होंने वहां से ही अपनी तालीम हासिल की, जिसके बाद इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई के लिए घर से कुछ ही दूरी पर बने विवेकानंद हाई स्कूल में एडमिशन ले लिया। वहां पर इन्होंने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की 

उसके बाद हैदराबाद के एक गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कराया फिर इन्होंने एक यूनिवर्सिटी ज्वाइन की जहां से अपनी (B.Com) ग्रेजुएशन तक की डिग्रियां हासिल करी।  

Name Munawar zama
Date of birth1976
Birth PlaceNalgonda, telangana, india
ProfessionPersonality Development Trainer
NationalityIndia 
Father Namenot known
Mothernot known
Wifenot known
Instagrammunawarzama
Youtube@MunawarZama
munawar zama biography

और वही मनावर के अब्बू फार्मेसी थे। और वह एक गवर्नमेंट हॉस्पिटल में काम करते किया करते थे। उनके पिताजी यह चाहते थे। कि munawar zama भी आगे चलकर एक काबिल डॉक्टर बने। पिताजी के कहने पर उन्होंने डॉक्टर बनने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं, लेकिन अफसोस वहां वहा पर ज्यादा दिन नहीं टिक पाए, क्योंकि जिस हॉस्पिटल में वह काम करते थे। वहां के डॉक्टर इंग्लिश में ही बात करते थे। और इनकी इंग्लिश थोड़ी वीक थी और इनको इंग्लिश बोलना अच्छा भी नहीं लगता था। 

Munawar zama history in hindi

और फिर इनके पास दो ऑप्शन थे या तो वह इंग्लिश सीख ले या फिर वापस नलगोंडा चले जाएं। लेकिन मुनावर जी ने इंग्लिश सीखने का सोचा और फिर इन्होंने हैदराबाद के russells इंग्लिश स्पीकिंग सेंटर को ज्वाइन किया। लेकिन वहीं से इनकी जिंदगी के सारे तख्ता पलट गए। इंग्लिश पढ़ते पढ़ते इनको दूसरों को पढ़ाने में रुचि आने लगी।

और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इन्होंने 2007 से पढ़ाना शुरू कर दिया। पहली बार में ही इनको उस कक्षा में भेजा गया जहां पर 300 विद्यार्थी बैठे हुए थे और फिर उन्होंने सोच लिया था अब उन्हें दूसरों को शिक्षा ही प्रदान करनी है। और जैसे-जैसे उनकी रुची पढ़ाने में बढ़ने लगी वैसे ही उनके क्लास के छात्रों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई। और वही आज वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

Munawar zama online classes

जिसके बाद उन्होंने बच्चों को ही नहीं बल्कि हाउसवाइफ और कई अपने से बड़े उम्र के लोगों को भी शिक्षा देनी शुरू कर दी। जिसके चलते उन्होंने अपने सेंटर भी ओपन किया और आज भारत के कई बड़े बड़े शहरों में उनकी अकैडमी है। उसके साथ ही वे यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेस भी लेते हैं। यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम MunawarZama है।

Munawar zama biography in hindi

जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के साथ पूरे भारत में 19 राज्यों की यात्रा की जैसे कि उसमे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और एक लाख से अधिक छात्र, शिक्षक, प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, अधिकारी और पेशेवर व्यक्ति जिनको प्रशिक्षित किया। जैसे कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, पब्लिक स्पीकिंग, लीडरशिप आदि। 

Munawar zama awards

आइए उनके कुछ अवार्ड के बारे में भी बात करते हैं। कि उन्हें कहां पर कौन-कौन से अवार्ड मिले हैं। हमने उन्हें मिले कुछ अवार्ड के नाम नीचे बताए हैं।

  • पहली बार इनको 2011 में राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया था। 
  • 2012 में वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन एसोसिएशन अवार्ड नवाजा गया है। 
  • 2013 में इंडियन आइकन अवार्ड से इन्हें नवाजा गया।
  • 2016 में आइडियल टीचर के अवार्ड से भी नवाजा गया है। 
  • 2019 में इनफील्ट्रेट के अवॉर्ड्स से इनको नवाजा गया।
  • 2019 में नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। 

Munawar zama wife

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें। कि munawar zama ने कभी भी अपनी वाइफ के बारे में चर्चा नहीं की है। और ना ही इंटरनेट पर उनका कोई भी ऐसा फोटो उपलब्ध है। हालांकि कुछ वेबसाइट द्वारा आप लोगों को गलत फोटो दिखाया जा सकता है। लेकिन आज तक उन्होंने अपनी वाइफ को लेकर कोई भी चर्चा नहीं करी है।

also read: khalid niaz saba ibrahim biography

FAQ

Munawar zama wife?

munawar zama ने आज तक अपनी वाइफ के बारे में इंटरनेट पर खुलकर नहीं बताया। उनकी वाइफ के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है।

Munawar zama ka ghar kahan hai?

munawar zama का घर तेलगाना के नलगोंडा (Nalgonda) में है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने munawar zama biography, history, wife के बारे में आपको जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। धन्यवाद

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments