Promila Ghosh Biography, Interview, प्रोमिला घोष का जीवन परिचय  

Promila Ghosh Biography: भोजपुरी डांसर प्रोमिला घोष जिन्हें हम उनके कमाल के डांस वीडियो की वजह से जानते हैं। वह अक्सर ही भोजपुरी गानों में डांस करती हुई दिखाई देती है और आज वह डांसर ही नहीं एक मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं और अपनी वायरल वीडियो को लेकर पिछले दिनों में वह चर्चा में भी आई थी। तो वही हम इस लेख में Promila Ghosh Biography के बारे में बात करने वाले हैं। हम उनके जन्म से लेकर इस मुकाम को हासिल करने की पूरी कहानी को जानेंगे। तो आइए प्रोमिला घोष का जीवन परिचय जानते हैं।

Promila Ghosh Biography

प्रोमिला घोष भोजपुरी डांसर किस जीवनी परिचय को हम उनके जन्म से शुरू करते हैं उनका जन्म भारत के कोलकाता में 30 जून 1994 को हुआ था और वही उनके पिताजी एक पुलिस इंस्पेक्टर (Si) है और जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी डांसर क्यों बनी। तो उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी तो मुझे पुलिस में ही भर्ती कराना चाहते थे। लेकिन मेरा हीरोइन बनने का सपना था। लेकिन वह हीरोइन तो नहीं बन पाई  पर उनके अंदर डांस का कीड़ा था यानी उन्हें डांस करना दिल से अच्छा लगता था। जिसके चलते उन्होंने भोजपुरी गानों में आइटम डांसर बनकर डांस करना शुरू कर दिया।

Real NamePromila Ghosh
Nick NamePromila 
Famous NamePromila Ghosh
Date of Birth30 June 1994 
Neeru Bajwa Age28 Years Ago 
BirthplaceKolkata, India
Height6 Feet, 1 Inch
Weight58kg
Eyes ColorBrown
Hair ColorBlack
Home PlaceKolkata, India
Profession Dancing Video, Actor, Model
Famous AsDancing Video, Actor
HobbiesDancing
Husband NameN/A
SchoolN/A
EducationNot Known
NationalityIndian
ReligionHinduism
Married StatusUnmarried
Boyfriend NameN/A
Promila Ghosh Biography
  • लेकिन उन्हें असली पहचान 2020 में मिली जब उन्होंने भोजपुरी सॉन्ग भतीजा के मौसी जिंदाबाद सॉन्ग में डांस परफॉर्म किया था। इस गाने को Antra Singh Priyanka ने गाया था और इस गाने में प्रोमिला घोष के साथ केसरिया लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी लीड रोल में डांस परफॉर्म कर रहे थे। यूट्यूब पर इनके इस गाना को 334 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।
  • और वही 2020 में ही इनका एक गाना पवन सिंह के साथ रिलीज हुआ। जो कि भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे महान गायक हैं। इस गाने का नाम नज़र मिलाओ बबुआन से यह था। इस सॉन्ग में वह स्टेज पर डांस परफॉर्म कर रही थी। जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस गाने पर भी लगभग 50 मिलीयन व्यू हैं। 
  • और अभी हाल ही में उनका लाखो आशिक नाम से एक सॉन्ग यूट्यूब पर लीज हुआ है। जिसमें उनके साथ Parmod Premi Yadav भी दिखाई दे रहे हैं और लगभग इस गाने के साथ ही इनका एक और गाना जवानी के सेल भी रिलीज हुआ। इसमें प्रोमिला घोष के साथ नील कमल सिंह दिखाई दे रहे हैं। 

यह भी पड़े: Antra Singh Priyanka Biography

पवन सिंह ने करी मदद 

वही उन्होंने बताया। कि मुझे अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए पवन सिंह भोजपुरी सिंगर की बहुत सहायता मिली है और उन्होंने हमेशा ही मेरी मदद करी है और उन्होंने कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनका एक बहुत बड़ा हाथ है। और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि आने वाले टाइम में वह कई फिल्मों में भी नजर आने वाली है।

यह भी पड़े: Bhumika Bahl Biography, Bhumika Bansal Makeup Artist Bio

निष्कर्ष 

नमस्कार मित्रों आज के आर्टिकल में हम लोगों को प्रोमिला घोष के बारे में कई जानकारियां दी हैं। जैसे Promila Ghosh Biography और Interview अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपका कोई डाउट है। कोई क्वेश्चन बसता है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछेगा। हम आपका रिप्लाई जरूर करेंगे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments