Ustad Bade Ghulam Ali Khan Biography In Hindi, Wife, Son 

ustad bade ghulam ali khan biography: दोस्तों आज हम भारत देश के उस महान गायक की बात करेंगे। जो अकेले ही गायक नहीं थे, बल्कि उनका पूरा परिवार संगीतज्ञ का परिवार हुआ करता था। उनकी पहचान उनके द्वारा नहीं बल्कि उनके संगीतो द्वारा होती थी। तो दोस्तों आज हम आपको बड़े गुलाम अली खान साहब के जीवन परिचय से वाक्यम कराएंगे। और उनके जीवन से जुड़ी हर एक विशेष बातों के बारे में इस लेख में चर्चा करेंगे।

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको उनके जीवन से जुड़ी हर बात के बारे में जानकारी हो जाएगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं।

Ustad bade ghulam ali khan biography in hindi

उस्ताद बड़े गुलाम अली खान साहब का जन्म उस समय हुआ था। जब पाकिस्तान और भारत एक हुआ करते थे। उनका जन्म लाहौर के पास में कसूर नामक एक गांव में 2 अप्रैल 1902 को हुआ था। जिस घर में उनका जन्म हुआ था। उस घर में पहले से ही संगीतज्ञ थे। यानी उनके पिताजी अली बख्श ख़ाँ ओर उनके चाचा जी काले ख़ाँ पहले से ही एक अच्छे  संगीतज्ञ थे। उनके पिताजी तो महाराजा कश्मीर के दरबारी गायक किया करते थे। जिन को सुनना दुनिया काफी पसंद करती थी। 

बड़े गुलाम अली खान साहब ने संगीति अपने पिता जी अली बख्श ख़ाँ ओर चाचा जी काले ख़ाँ से ही सीखी थी। जब इनका का परिवार लाहौर में रहता था। तो उनका घराना “कश्मीरी घराना” के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में वह उस जगह को छोड़कर पटियाला चले गए। जहां पर इनके परिवार को “पटियाला घराना” के नाम से लोग जाने लगा। देखने में इनके परिवार के सदस्यों का स्वभाव काफी कठोर लगता था। लेकिन बात करने से उनकी नरम दिली दिखती थी।

पटियाला आने के बाद बड़े गुलाम अली खान भारत के कई बड़े बड़े शहरों में रहे थे। उन्होंने अपना कुछ समय बम्बई शहर में भी बिताया और वह कोलकाता में भी कुछ समय रहे।

Name Ustad bade ghulam ali khan
Date of birth2 April 1902
Death Date 25 April 1968
Father Ali bakhsh khan
Wife Ali Jiwai
Son Munawar Ali Khan
ustad bade ghulam ali khan biography in hindi

फिर वह समय आया जब 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो रहा था। उस दौरान बड़े गुलाम अली ख़ाँ पटियाला छोड़कर फिर से पाकिस्तान चले गए। पाकिस्तान जाकर उन्हें वहां का माहौल भया नहीं और वह फिर से भारत आकर हैदराबाद में रहने लगे और फिर 25 अप्रैल 1968 को वह दुनिया को छोड़ कर चले गए। लेकिन अपनी आवाज हमेशा के लिए अपने गानों में कैद कर गए, जीने दुनिया आज भी सुनती है। 

Ustad bade ghulam ali khan songs

बड़े गुलाम अली खान ने अपने जीवन में कई संगीत गये थे। जिनको उस समय के लोग काफी ज्यादा सुनना पसंद करते थे। तब उनके मुकाबले पर और कोई भी गायक नहीं हुआ करता था। उन्होंने अपने जीवन में हम संग तुम संग (Ham Sang Tum Sang), पिया मन मंदिरा (Piya Man Mandira) और बालम ऐ जान (Balam Aye Jaan) जैसे कई संगीत गये, उनके लिए लोगों के दिलों में काफी ज्यादा प्यार हुआ करता था। 

  • Ham Sang Tum Sang
  • Piya Man Mandira
  • Balam Aye Jaan
  • Jhanak Jhanak Payal Baje
  • Ho Saheb Jama

Ustad bade ghulam ali khan wife

ustad bade ghulam ali khan एक प्रसिद्ध गायक हुआ करते थे। और उनकी पत्नी का नाम अली जिवाई हुआ करता था। शादी के कुछ समय बाद उनके घर एक लड़के का जन्म हुआ। जिसका नाम उन्होंने मुनव्वर अली खान (Munawar Ali Khan) रखा था। लेकिन बदकिस्मती से उनकी पत्नी का देहांत 1932 में ही हो गया था। जिसके बाद उन्होंने कोई दूसरी शादी नही की और अपना बचा हुआ जीवन अकेले ही व्यतीत किया। 

also read: vrushali shrikant shinde biography

निष्कर्ष

आज हमने आपको ustad bade ghulam ali khan biography in hindi और उनके जीवन से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण बातों के बारे में चर्चा करी है। हमें उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। धन्यवाद 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments