Vicky Kaushal Biography in Hindi, Vicky Kaushal Caste, Height

दोस्तों आज हम विकी कौशल के जीवन परिचय के बारे में बात करेंगे। जैसे कि हम सभी जानते हैं। विक्की कौशल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेताओं में आते हैं। 2023 में उनकी एक नई फिल्म श्याम बहादुर भी आने वाली है। और वही 2022 में विकी कौशल ने गोविंदा नाम मेरा फिल्म रिलीज की थी। तो आइए हम उनके जीवन से लेकर बॉलीवुड के महान स्टारों में गिने जाने तक का सफर जानते हैं।

Vicky kaushal biography in hindi

दोस्तों हर सफल इंसान अपनी शुरुआत कहीं ना कहीं जीरो से ही करता है। ऐसे ही विकी कौशल की कहानी शुरू होती है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें। कि विकी कौशल का जन्म मुंबई की एक आम सी चोल में 16 मई 1988 को हुआ था। विक्की के पिता का नाम श्याम कौशल है। उनकी माता का नाम वीना कौशल है। और विक्की के एक छोटा भाई का नाम सनी है।

और वही बिकनी ने अपने बचपन से ही बहुत ज्यादा स्ट्रगल देखा है। विकी कौशल के पिता आज बॉलीवुड जगत के जाने माने स्टैंड डायरेक्टर है। जिन्होंने दंगल जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है। और विक्की के पिता पहले फिल्मों में स्टंट किया करते थे। और विक्की ने अपने पिता को स्टंटमैन से स्टंट डायरेक्टर बनने का संघर्ष देखा था।

Vicky kaushal education

वही विक्की ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की, इंजीनियरिंग करने के बाद भी उनका अभी फिल्म इंडस्ट्री में जाने का कोई भी विचार नहीं बना था। जिसके बाद विक्की ने एक आईटी कंपनी में अपने दोस्तों के साथ विजिट किया। वहां पर लोगों को कंप्यूटर के आगे बैठ कर काम करते देख उन्हें लगा। कि मैं तो बिल्कुल भी ऐसी लाइफ नहीं जी सकता। 

NameVicky kaushal 
Nick NameVicky
Date of birth16 May 1988
Age34
Birth PlaceMumbai, Chol
ProfessionEngineer
Wife NameKartina kaif
Weight75 – 80 kg
NationalityIndia
vicky kaushal height in feet6 feet, 1 inch
Vicky kaushal biography in hindi

Vicky kaushal career

और उसके बाद से ही विकी कौशल अपने पिताजी के साथ फिल्म शूटिंग पर जाने लग गए हालांकि अभी तक भी उनका फिल्म इंडस्ट्री में जाने का कोई विचार नहीं था। लेकिन उनको इस इंडस्ट्री में इंटरेस्ट आने लगा। लेकिन वह भली-भांति जानते थे। कि यहां पर सफलता पानी आसान नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अइटिंग कोचिंग ज्वाइन कर ली।

और उन्होंने अनुराग कश्यप डायरेक्टर के साथ काम करना शुरू कर दिया। फिर धीरे-धीरे उन्होंने छोटे-छोटे अइटिंग रोल भी करने शुरू कर दिए, काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्हें 2015 में Masaan मूवी में लीड रोल में काम करने का मौका मिला और उनका खाता उनकी पहली फिल्म से ही खुल गया था।

लोगों द्वारा उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया और उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले। उसके बाद उन्होंने उसी साल एक फिल्म और रिलीज की जिसका नाम Zubaan जुबान था जैसे कि आपने इस फिल्म को देखा होगा इस फिल्म में उन्होंने हकलाने वाला किरदार निभाया था। जिसकी बाद मानो उनकी लॉटरी लग गई। उन्हें काफी फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। 

  • फिर उन्होंने 2018 में नेटफ्लिक्स के दो शो किए। जिसमें उनको सबसे ज्यादा हाईलाइट मिली। 
  • 2019 में उन्होंने अपनी सर्जिकल स्ट्राइक (URI) फिल्म रिलीज की, जिसको लोगों द्वारा भर भर कर प्यार मिला।
  • और वही 2023 में उनकी नई फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) रिलीज होने जा रही है।

Vicky kaushal brother

और वही अगर बात करें विकी कौशल के भाई के बारे में तो इनके छोटे भाई का नाम सनी कौशल है। जोकि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता हैं। जो अक्सर ही बॉलीवुड की फिल्मों में काम करते हुए नजर आते हैं। 

Vicky kaushal age wife

विकी कौशल की वाइफ की बात करें तो इंडिया टुडे वेब डेस्क द्वारा:विकी कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ है और  दोनों काफी टाइम से रिलेशनशिप में थे। जिसके बाद इन्होंने 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली और आज भी दोनों साथ हैं और वही कैटरीना कैफ भारत की सबसे ज्यादा दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

also read: nupur sharma actress biography

FAQ

Vicky kaushal height in feet without shoes?

विकी कौशल की लंबाई जूते उतारने के बावजूद भी 6 फीट 6 इंच है।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको विक्की कौशल के जीवन परिचय के बारे में बताया है।। और साथ ही उनसे जुड़ी कई ऐसी बातों के बारे में चर्चा करी है। जो कि पूछी जाती है, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी। धन्यवाद

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments