Acharya Prashant Biography In Hindi,  Wife, Education, Married

Acharya Prashant Biography In Hindi: आचार्य प्रशांत जिनको आज आप यूट्यूब के माध्यम से जानते होंगे अक्सर यूट्यूब पर शोर्ट विडियो को स्क्रोल करते हुए आपको उनके वीडियो मिलती रहती होंगी। जिसके माध्यम से वह लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं और इतना ही नहीं आचार्य प्रशांत अद्वैत (Prashant Advait) संगठन के Founder भी है। आज के टाइम में उनके साथ करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। तो आइए दोस्तों आज हम Acharya Prashant Biography In Hindi में जानते हैं। 

Acharya Prashant Biography In Hindi

Acharya prashant age: तो आइये हम उनके जीवन परिचय को उनके जन्म से शुरू करते हैं। आचार्य प्रशांत का जन्म 7 मार्च 1978 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था और जहां अधिकतर लोग उन्हें अचार्य प्रशांत के नाम से जानते हैं। वहीं उनका असली नाम प्रशांत त्रिपाठी (Prashant Tripathi) है। 

Real Name Prashant Tripathi
NameAcharya Prashant 
Date of Birth7 March 1978
Age44
BirthplaceAgra, India
ProfessionAuthor, Youtuber, Teacher, 
OrganizationPrashantAdvait Foundation
Famous AsYoutuber
EducationBachelor’s degree in engineering
Graduation in management
NationalityIndian
Schoolज्ञात नहीं
College Indian Institute of Technology Delhi, 
Indian Institute of Management, Ahmedabad
Wifeज्ञात नहीं

Acharya prashant education 

अगर उनकी पढ़ाई की बात करें। तो जहा से उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की हैं। उस स्कूल के बारे में तो हमें कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी। लेकिन हां 1999 में उन्होंने Indian Institute of Technology Delhi से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर 2003 में इन्होंने Indian Institute of Management, Ahmedabad से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए आईएएस की तैयारी करनी शुरू कर दी।

Acharya prashant Career

जिसके बाद 2006 में उन्होंने आईएएस का एग्जाम दिया और वह इस एग्जाम में सिलेक्ट भी हो गए लेकिन उन्होंने जॉइनिंग के कुछ समय बाद ही अपनी नौकरी को त्यागपत्र दे दिया इसका कारण उन्होंने यह बताया था। कि मैं किसी पाबंदियों में नहीं रह सकता। मुझे खुले आसमान में उड़ना है और यहां मुझे पाबंदियों में रखा जा रहा है। यह कहते हुए उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया था। 

जिसके बाद उन्होंने टीचिंग भी करी। लेकिन उन्होंने किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाया उसकी कुछ खास जानकारी हमारे हाथ नहीं लग पाई।जिसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया था। कि वह किसी की नौकरी तो नहीं करेंगे और फिर उन्होंने बुक्स लिखनी शुरू कर दी और अपनी 28 साल की उम्र में आकर उन्होंने Prashant Advait की स्थापना की इसकी स्थापना के पीछे उनका उद्देश्य था।

कि मानव की सोच में गहरा परिवर्तन लाना। शुरुआत में उन्हें सुनने वाले बस उनके कॉलेज के स्टूडेंट ही थे। और धीरे-धीरे उन्होंने बैठक लगाकर लोगों को मेंटली और फिजिकली प्रिपेयर करना शुरू कर दिया। इस बैठक में आए हुए। लोगों की प्रॉब्लम को सुनते थे और उनका बड़ा ही आसान सुझाव उन्हें दे देते। 30 साल की उम्र में उन्होंने लाइव बैठके लगाना शुरू किया था और अब तक वह 100 से भी ज्यादा लाइव बैठके लगा चुके हैं।

Acharya prashant books

और वहीं अचार्य प्रशांत जी ने अपने ज्ञान के माध्यम से 25 से भी ज्यादा किताबे लिखे हैं। जिसमें कि उनकी कर्मा बुक Karma book काफी फेमस हुई थी और 2021 में उन्होंने Maya Book उन लोगों के लिए लिखी थी। जो पैसों के पीछे दिन-रात भाग रहे है। और उन्होंने कई ऐसी किताबें लिखी है। जो आपको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगे।

Acharya prashant Family

  • Mother Name:- Savitri
  • Father Name:- Gaurishankar
  • Brother Name:- Don’t know
  • Sister Name:-  Don’t know
  • Wife Name:- Don’t know

Acharya prashant married 

Acharya prashant wife मिली जानकारी के मुताबिक उनकी शादी हो चुकी है। लेकिन आज तक उन्होंने अपनी शादी को लेकर कोई भी जानकारी लोगों के साथ साझा नहीं करी है और ना ही हम उनकी पत्नी का नाम जानते हैं। और अगर आप भी देखने की कोशिश करेंगे तो आपको इंटरनेट पर इस रिलेटेड कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी ना ही कोई ऐसी फोटो जो उनकी पत्नी के बारे में जानकारी देती हो। 

Acharya prashant video 

यह तो आप पहले से ही जानते होंगे। कि अचार्य प्रशांत यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। वह यूट्यूब पर दो तरीके की वीडियो अपलोड करते है। एक शॉर्ट वीडियो और दूसरी लोंग वीडियो उनकी शॉर्ट वीडियो अक्सर काफी वायरल रहती है। वह अपनी वीडियो में इतनी गहरी बातें कह देते हैं। कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं अगर अभी तक आपने उनके यूट्यूब चैनल को नहीं देखा तो यहां पर क्लिक करके आप उनके यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं।

यह भी पड़े: Simi Garewal Biography In Hindi

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आप लोगों को Acharya Prashant Biography In Hindi, Wife, Education, Married इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं। हमारी रिसर्च के लिए आपका भी कर्तव्य बनता है। कि कमेंट में अपना प्यारा सा कमेंट अवश्य करें। और हम उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी। धन्यवाद 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments