Amandeep Ajitpal Singh Biography, Wife Nasreen

Amandeep Ajitpal Singh Biography: दोस्तों हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मंजू Mission Majnu में सिद्धार्थ ने लोगों का दिल जीत कर अपना मुरीद बना लिया है। इस फिल्म में वह Amandeep Ajitpal Singh बने है। तो आज इस लेख में हम Amandeep Ajitpal Singh Biography के बारे में जाने वाले है। और साथ में हम जानेंगे कि Wife Nasreen, Real Story और भी कई अन्य बातें। तो आइए शुरू करते हैं।

Amandeep Ajitpal Singh Biography

amandeep ajitpal singh का जन्म न्यू दिल्ली में 16 जनवरी 1985 को हुआ था और वही हम आपको बता देना चाहते हैं। कि मनदीप अजीत पाल सिंह जोकि मिशन मूवी में हीरो का किरदार निभा रहे हैं। उनका असली नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा है और दुनिया उन्हें उनके नाम सिद्ध से भी पुकारती है। तो उनकी शिक्षा पर भी नजर डाल लेते हैं। 

Education 

सिद्धार्थ ने अपना बचपन दिल्ली की गलियों में ही बिताया है। उसके बाद उन्होंने, Delhi Navy Children School in Delhi से अपनी पढ़ाई शुरू करी और फिर Don Bosco School से उन्होंने 12 पढ़ाई पूरी करी और ग्रेजुएशन करने के लिए न्यू दिल्ली के Shaheed Bhagat Singh College में चले गए। जहां से उन्होंने बीकॉम b.com की पढ़ाई करके अपनी ग्रेजुएशन पूरी करीं।

Real NameSidharth Malhotra
Mission Majnu Nameamandeep ajitpal singh
Nick NameSid
Date of Birth16 January 1985
Age37 Years Ago 
BirthplaceIndia  
BirthPlaceDelhi, India
Height6 Feet, 1 Inch
Weight79kg
Eyes ColorBrown
Hair ColorBlack
Home PlaceDelhi, India
Profession Model, Actor
Famous AsActor
SchoolDon Bosco School, Delhi Navy Children School in Delhi
CollegeShaheed Bhagat Singh College in New Delhi
EducationB. Com
Net Worth 70 Crore (Approx)
Film Rate3 – 6 Crores per film
NationalityIndian
ReligionHindu
GirlfriendFamous Actress Alia Bhatt
Married StatusUnmarried
Wife NameN/A
Amandeep Ajitpal Singh Biography

Amandeep Ajitpal Singh Career

अमनदीप अजीत पाल सिंह यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा के अगर कैरियर की बात की जाए। तो उन्होंने 16 साल की उम्र में ही स्टार प्लस पृथ्वीराज चौहान सीरियल में से शुरुआत करी थी। इस सीरियल में वह जयचंद बने थे। यानी पृथ्वीराज के चौहान के छोटे भाई।

  • इस सीरियल में काम करने के बाद उन्होंने अपने कदम टेलीविजन शो की ओर बढ़ाएं और मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हो रही थी।
  • उसके बाद फिर उन्होंने प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर के विज्ञापन के लिए काम करना शुरू कर दिया और वहां से लोगों ने उन्हें जाना शुरू कर दिया। जिसके लिए 2007 में उन्हें मिस्टर गुजरात का ख़िताब भी मिला।

और जैसे ही हीरो की उम्र 22 साल हुई। तो उन्होंने अनुभव सिन्ग की फिल्म में देखा गया। लेकिन इनका यह सफर काफी संघर्ष पूर्ण रहा है। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले दोस्ताना और माय नेम इज खान फिल्मों में सहायक बनकर छोटे छोटे रोल भी किया है और वही वह बताते हैं। कि उनके दोस्त मनीष मल्होत्रा जोकि मशहूर डिजाइनर है। उन्होंने इनके करियर में आगे बढ़ने के लिए काफी मदद करी हैं। 

Amandeep Ajitpal Singh Real Story

वही amandeep ajitpal singh की फिल्म Mission Majnu की कहानी को देखा जाए। तो इस फिल्म में उनका नाम मनदीप अजीत पाल सिंह है। जिसका रोल उनके ऊपर बहुत ज्यादा सूट कर रहा है यानी वह अपने किरदार में पूरा जच रहे हैं। इसकी स्टोरी भारतीय जासूसों पर आधारित है और वही वह इसमें पाकिस्तान में जाने के लिए अपना रूप बदल कर कपड़ों वाला दर्जी बन जाते हैं और पड़ोसी मुल्क में घुस जाते हैं 

Amandeep Ajitpal Singh Mission Majnu

उनका मकसद होता है। कि उन लोगों पर पैनी नजर रखना। जो हमारे देश के खिलाफ साजिशें रचते हैं। लेकिन वहां पर जाकर वह नासिर नाम की एक ऐसी लड़की के प्यार में फंस जाते हैं जो अपने आंखों से देखने में समक्ष नहीं होती। लेकिन अमनदीप अजीत पाल सिंह को उस लड़की से बेहद प्यार हो जाता है और वह वहां पर उसके प्यार में और ऐसे लोगों पर नजर रखता है। जो कि साजिशें रच रहे होते हैं। इसी के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती रहती है।

Amandeep Ajitpal Singh Wife Nasreen

अमनदीप अजीत सिंह को पाकिस्तान में एक अंधी लड़की जो कि अपनी आंखों से देखने में समक्ष नहीं होती। उससे प्यार हो जाता है और बात यहां तक पहुंच जाती है। कि वह उससे शादी कर लेते हैं।

Amandeep Ajitpal Singh Family Members

वहीं अगर उनके फैमिली के सदस्यों की बात की जाए। तो उनकी फैमिली में उनके माता-पिता के अलावा उनके भाई भी हैं। जिनके नाम होने आप लोगों को नीचे टेबल में दिए हुए हैं।

 Amandeep Ajitpal Singh Reviews

Amandeep Ajitpal जैसे कि हमने फिल्म में देखा कि अमनदीप अजीत ने काफी अच्छा अपना रोल निभाया है। हम देखते हैं कि वह पाकिस्तान में जाकर कपड़ा सिलाई दर्जी का काम करना शुरू कर देते हैं लेकिन वह अपनी मिशन को मैं बोल कर अपने मिशन पर भी पूरी कड़ी निगरानी रखती हैं। लेकिन मिशन के बीच में उन्हें एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है जिससे वह निकाह भी करते हैं और इतना ही नहीं वह अपने मिशन में सफल भी होती हैं। लेकिन बदकिस्मती से  फिल्म के अंत में अमनदीप अजीत पाल पाकिस्तान देश को छोड़कर अपनी बेगम के साथ दो ही नहीं जा पाती उनकी एयरपोर्ट पर ही गोली मार हत्या कर दी जाती है और वह अपने देश के लिए शहीद हो जाते हैं।

यह भी पड़े

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आप लोगों को Amandeep Ajitpal Singh Biography,  Wife Nasreen, Mission Majnu, Real Story And Photo के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। हमें पूर्ण विश्वास है। कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ आई होगी इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments