Biography of Zeenat Aman, Husband, Life History

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे। हिंदी फिल्म अभिनेत्री Zeenat Aman के बारे में जो कि अपने टाइम की सबसे ज्यादा फेमस famous अभिनेत्री हुआ करती थी 1970 में इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर The Evil Within नाम की फिल्में भूमिका निभाई थी और फिर 1971 में हरे रामा हरे कृष्णा (Hare Rama Hare Krishna) फिल्म में काम किया था। जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। तो आइए विस्तार से इनके जीवन परिचय के बारे में जानते हैं।

Biography of zeenat aman 

Zeenat Aman का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में 19 नवंबर 1951 को हुआ था। जहां सारे लोग इन्हें Zeenat Khan के नाम से जानते हैं। वही इनका छोटा नाम Babushka है। और वही इन्होंने इस इंडस्ट्री में नाम कमाने की शुरुआत 19 साल से ही कर दी थी। 19 साल की उम्र में ही इन्होंने फेमिना मिस इंडिया पेजेंट (Femina Miss India) और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल (Miss Asia Pacific International) भाग लेकर दोनों सौंदर्य की प्रतियोगिता 1970 में जीत ली थी। 

NameZeenat Aman
Nick NameBabushka
Date of Birth19 November 1951
Birth PlaceMumbai, Maharashtra, India
Birthdate of zeenat aman / Birthday19 November 1951
ProfessionActress, Heroin, Models
Height5′ 6¼” (1.68 m)
Weight55kh
NationalityIndian
HusbandSanjay Khan (1978-1979)Mazhar khan (1985-1998)
Childrens(Two Son)
Zahaan KhanAzaan Khan
Biography of zeenat aman 

Life history of zeenat aman

उसके बाद ही 1970 में इन्होंने अपनी पहली फिल्म द एविल विदिन (The Evil Within) रिलीज कर दी थी। जिसमें इन्हें ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई और 1971 में इन्होंने फिर से अपनी नई फिल्म Hungama रिलीज की और फिर लगातार इसी साल में इन्होंने दो फिल्में और निकाली जिनका नाम 

  • 1971 Hungama
  • 1971 Hulchul
  • 1971 Hare Rama Hare Krishna

और कई बार अभिनेत्री ने अपने करियर में एक ही साल में 8 से भी ज्यादा फिल्में की है। जब से इन्होंने फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखा। तो लोगों ने इन्हें इतना ज्यादा पसंद किया था। कि इनको भर भर के फिल्मों के ऑफर्स आने लागे और वही 2010 में भी इन्होंने Dunno Y Na Jaane Kyon यह फिल्म की है और लास्ट फिल्म इनकी 2014 में आई थी। जिसका नाम Strings of Passion था। 

अभिनेत्री ने 1970 से लेकर 2014 तक पूरी 79 फिल्म रिलीज़ की है। सभी फिल्मों में अभिनेत्री ने काफी अच्छी भूमिका निभाई है। लोग इन्हें आज भी देखना पसंद करते हैं। चाहे आज काफी हीरोइन आ गई है, लेकिन इन्होंने ही सबसे पहले शुरुआत की थी। चाहे फिर वह मॉडलिंग ही क्यों ना हो अगर आप इनकी सभी फिल्मों के नाम जानना चाहते हैं। तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

Zeenat Aman husband Sanjay Khan

वहीं अगर Zeenat Aman के हस्बैंड के बारे में बात करें। तो सबसे पहले इन्होंने शादी 1978 में संजय खान से की थी लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा टाइम तक नहीं चल पाई 1 साल के अंदर ही उन्होंने तलाक (1979) ले लिया था। अब इसके पीछे की क्या वजह थी। यह तो उन्होंने कभी भी पब्लिक ली नहीं बताइए और उसके बाद इन्होंने mazhar khan हम से शादी की थी।

Zeenat aman husband Mazhar khan

संजय खान से तलाक होने के बाद Zeenat Aman कुछ साल तक सिंगल ही रही और फिर 1985 में इन्होंने mazhar khan से निकाह कर लिया था। और शादी के कुछ समय बाद मज़हर खान से उन्हें 2 बच्चे हुए लेकिन बदकिस्मती से उनकी है। शादी भी 13 साल तक ही चल पाई 1998 में मज़हर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लोग तो उनकी तीसरी शादी का भी दावा करते हैं लेकिन इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है।

also read: Nisha lamba biography

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको Biography of zeenat aman और उनकी जिंदगी की हिस्ट्री के बारे में बताया है। और उनके हस्बैंड के बारे में भी चर्चा करी है। उनकी जिंदगी से जुड़ी और भी कई अन्य बातों के बारे में हमें चर्चा करी है हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। धन्यवाद

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments