Injamamul Haque Biography (Inzamam-ul-Haq) Daughter Name, Son, Age, Wife

इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के रह चुके एक कप्तान हैं और साथ ही वह क्रिकेट की प्रैक्टिकली शिक्षा भी प्रदान करते हैं। और वह कप्तान ही नहीं एक अच्छे बल्लेबाज के साथ और बोलर भी हैं। लेकिन बोलिंग उनका पेशा नहीं था। वह कभी-कभी बाएं हाथ की गेंदबाजी कर लिया करते थे। तो आइए Injamamul Haque Biography पर विस्तार से नजर डालते हैं। इतना ही नहीं हम Inzamam-ul-Haq के बारे में आज काफी कुछ जानने वाले हैं। जैसे Daughter Name, Son, Age, Wife आदि।

Injamamul Haque Biography

पाकिस्तान की पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के लिए हमेशा ही एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और वहीं उन्हें प्यार से इंजी के नाम से भी दुनिया जानती है। उनका जन्म मुल्तान, पंजाब, पाकिस्तान में 3 मार्च 1970 को हुआ था। वहीं अगर उनकी एजुकेशन के बारे में बात की जाए तो इन्होंने नूर की गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करी थी।  

NameInzamam-ul-Haq
Nick NameInzi (इंजी)
Date of Birth3 March 1970 
Age52 Years Old (As of 2023)
BirthplaceMultan, Punjab, Pakistan
HometownMultan, Punjab, Pakistan
Height6 Feet, 3 Inch
ProfessionCricketer  
RoleBatsman (Right Hand)
BowlingSlow left-arm orthodox
Weight75kg
Schoolज्ञात नहीं 
CollegeGovernment College University Lahore
EducationGraduated
NationalityPakistan
ReligionMuslim
Married StatusMarried
Net Worth 20 million Dollars
TwitterInzamam08
Injamamul Haque Biography
  • इंजमाम ने अपने करियर की शुरुआत 1985 से की थी और वही शुरू से ही इंजमाम को क्रिकेट में रूचि भी रही है। बचपन से ही वह क्रिकेट को देखते हैं और आम बच्चों की तरह वह पहले अपने गांव में मैच खेला करते थे। उसके बाद उन्होंने धीरे धीरे पाकिस्तान में ही मुल्तान के लिए खेलना शुरू कर दिया।
  • फिर जिसके चलते इंजमाम पाकिस्तान टीम की साइड से 1992 में क्रिकेट विश्व कप सेमी फाइनल में नजर आए और उन्हें बल्लेबाज के रूप में चुना गया। उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए। पाकिस्तान टीम ने उन्हें 2003 में पाक की टीम का कप्तान चुन लिया। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान वह 4 साल तक ही बने रह पाए। 2007 में उन्हें कप्तान के पद से इस्तीफा देना पड़ा।
  • फिर जिसके चलते इंजमाम ने 2007 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हमेशा अलविदा कह दिया। 

इंजमाम-उल-हक के बारे में रोचक बातें?  

इंजमाम-उल-हक के बारे में कुछ रोचक बातें। जो कि सभी को जानी चाहिए, आइए जानते हैं। 

  • वह पाकिस्तान के मात्र एक ऐसे बल्लेबाज थे। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 से भी ज्यादा रन बनाए थे। ऐसी करने वाली वह पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज खिलाड़ी थे। 
  • और वही अगर पाकिस्तान की बात की जाए। तो वह पाकिस्तान टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर गिने जाते थे।
  • जैसे की हम सभी जानते हैं। 2003 से 2007 तक उन्होंने पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय के लिए कप्तानी भी करी। 
  • और वही पाकिस्तान के मशहूर बल्लेबाज इंजमाम पाकिस्तान के घरेलू मैचों में 3 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज खिलाड़ी थे। 

Injamamul Haque Family, Wife

पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कप्तान इंजमाम के परिवार के सदस्यों की बात की जाए। तो मिली जानकारी के मुताबिक इनके परिवार में 4 सदस्य हैं। जिसमें यह और उनकी बेगम और इनके दो बच्चे उनके लड़के का नाम  इब्तेसाम-उल-हक (Ibtesam-ul-Haq) और वहीं इनकी एक लड़की भी है। जिसका नाम अमीना हक (Amina Haq) हैं और इनकी वाइफ का नाम काशिफा उल हक (Kashifa ul-Haq) हैं। 

Wife Name Kashifa ul-Haq
Son NameIbtesam-ul-Haq
Daughter NameAmina Haq
UncleJaved Ilyas
Injamamul Haque Biography

यह भी पड़े: Vivek Bhatia Ias Biography

निष्कर्ष 

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को पाकिस्तान के महान बल्लेबाज के बारे में हमने आप लोगों को Injamamul Haque Biography (Inzamam-ul-Haq) Daughter Name, Son, Age, Wife यह सब जानकारियां प्रदान कराई हैं। अगर आपका अभी भी कोई सवाल या कोई डाउट है। तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके रिप्लाई अवश्य करेंगे। इसलिए को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments