Prasanna Venkatesh Ias Biography, Iit Gandhinagar, Wife Name

Prasanna Venkatesh Ias Biography: दोस्तों आज हम आप लोगों को प्रसन्ना वेंकटेश के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिन्होंने 2011 में दुनिया के एक सबसे कठिन पीएससी एग्जाम को क्लियर कर सिविल सर्विस अधिकारी बने। और इतना ही नहीं प्रसन्ना ने अपनी जिंदगी में उच्चतम डिग्रियां हासिल की हुई है। तो आइए दोस्तों Prasanna Venkatesh Ias Biography और Iit Gandhinagar, Wife Name के बारे में विस्तार पूर्वक जान लेते हैं और साथ ही हम उनके लाइफ से जुड़ी हर महत्वपूर्ण कड़ी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 

Prasanna Venkatesh Ias Biography

Prasanna Venkatesh ने अपनी जिंदगी में उच्च लेवल की पढ़ाई की हुई है। आइये सबसे पहले उनके बारे में थोड़ा जान लेते हैं। उनका जन्म तमिलनाडु में 1988 को हुआ था और वह तमिलनाडु के ही रहने वाले हैं। प्रसन्ना बताते हैं। कि मुझे शुरु से ही इतिहास में काफी रुचि रही है। हालांकि उनकी मातृभाषा हिंदी ही है, लेकिन वह तमिलनाडु में रहते थे। तो उन्हें हिंदी इतनी अच्छे से नहीं आती थी और वही अगर उनकी शिक्षा की बात करें। तो शुरुआती शिक्षा उन्होंने अपने लोकल एरिया से ही ली हैं। 

NamePrasanna Venkatesh
Date Of Birth1988
Age34 Year Old
Rank123 Rank
Upsc Qualify Year2011
Wife Not Known
Prasanna Venkatesh Ias Biography

Prasanna Venkatesh Iit Gandhinagar 

  • उसके बाद 2003 में वह Chennai Mathematical Institute पढ़ने चले गए। जहां से उन्होंने BSc (Hons) की पढ़ाई पूरी करी। BSc की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने M.Sc की डिग्री प्राप्त करीं।
  • फिर उन्होंने 2006 से M.Sc & PhD की पढ़ाई McMaster University यूनिवर्सिटी से 2013 तक पूरी करीं।
  • उनके मन में पहले से ही यूपीएससी एग्जाम को लेकर रुचि थी। कि मुझे अपनी कड़ी मेहनत से एग्जाम क्वालीफाई जरूर करना है। लेकिन वह पहले अटेम्प्ट (Attempt) में क्लियर नहीं कर पाए।
  • जिसके बाद 2011 में उन्होंने फिर से यूपीएससी का पेपर दिया और इस बार Prasanna Venkatesh ने 123 रैंक के साथ यूपीएससी एग्जाम को क्लियर कर दिया और तमिलनाडु में छठा स्थान पाया और पूरे राष्ट्र में 123वां स्थान और यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले टाइम में तो वह इसे क्वालीफाई नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने अपने जज्बे के साथ दूसरी बार इसे क्लियर कर दिखाया।

Prasanna Venkatesh Ias Wife Or Mother 

प्रसन्ना वेंकटेश ने यूपीएससी एग्जाम को क्लियर कर अपना सपना तो पूरा कर लिया। लेकिन उस सपने के बीच ही उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया था। जी हां परीक्षा के कुछ दिन पहले उनकी मां बिल्कुल ठीक थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास करी। तो उन्हें किस्मत ने झनजोड़कर कर रख दिया था। क्योंकि 26 अक्टूबर 2011 को उनकी मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मृत्यु का कारण हार्ड अटैक बताया गया। जिस बात का Prasanna Venkatesh को बहुत दुख पहुंचा।

और वही अगर उनकी वाइफ (Prasanna Venkatesh Ias Wife) की बात करें। तो हां इनकी शादी जरूर हो चुकी है। लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी कोई जानकारी साझा नहीं करी है। 

यह भी पड़े: Shahida Parveen Ips, Shahida Parveen Ganguly Husband

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों हम उम्मीद करते हैं। कि आपको हमारे द्वारा दी गई। Prasanna Venkatesh Ias Biography, Iit Gandhinagar, Wife Name यह सब जानकारियां अवश्य समझ आई होगी। अगर अभी भी आपका कोई प्रश्न है। तो आप निश्चिंत होकर हम से कमेंट में पूछ सकते हैं। पढ़ने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments