Priya Singh Bodybuilding Biography, Family, Rajasthan

Priya singh bodybuilding biography राजस्थान का नाम रोशन करने वाली महिला प्रिया सिंह। जिनको आज पूरी दुनिया में जाना जा रहा है। प्रिया को ही नहीं उसकी वजह से पूरे राजस्थान का नाम सुर्खियों में आया हुआ है। प्रिया ने साबित कर दिया है, कि लड़की कुछ भी कर सकती है। जो घुंघट में दो बच्चों की मां थी। उसने थाईलैंड में हुए 39वे बॉडी बिल्डर कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीता है। तो आइए दोस्तों priya singh bodybuilding biography के बारे में अच्छे से जानते हैं। अगर आप भी राजस्थान से हैं। तो आपको प्रिया सिंह पर मान महसूस होना चाहिए।

Priya Singh Bodybuilding Biography

जैसे कि सभी को पता होगा। प्रिया सिंह पहले जिम ट्रेनर थी। परिवार की खराब हालत होने की वजह से उनको जिम ट्रेनर बनकर जिम में जॉब करनी पड़ी लेकिन प्रिया के कहीं ना कहीं दिल में एक सपना था। वह अपनी जॉब के साथ खुद भी जिम में वर्कआउट करने लगी। आपको जानकर आश्चर्य होगा। कि प्रिया सिंह शादीशुदा है। और उनके दो बच्चे भी हैं। तब भी उन्होंने अपने दम पर थाईलैंड में जाकर 39वे बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। 

राजस्‍थान में ही उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। वैसे तो शुरु से ही प्रियंका को बॉडीबिल्डिंग का काफी ज्यादा शौक रहा है। और वह ज्यादातर टाइम जिम में बॉडी बिल्डिंग में ही बताती हैं। शादी से पहले भी उनके परिवार की हालत कुछ खास नहीं थे। जिस वजह से वह अपने मां बाप के घर अपना सपना पूरा नहीं कर सकी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपने घर बात करें और अपने सपने की ओर कदम उठाने शुरू कर दिए और आज दुनिया उन्हें राजस्थान की शेरनी के नाम से जान रही है।

Priya Singh Bodybuilder Family 

जैसे की हम सभी जानते हैं। कि priya singh bodybuilding का जन्म राजस्‍थान के सोलन शहर में हुआ था। और वही अगर बात करें bodybuilder priya की माता जी के बारे में तो उनकी माता जी का नाम सत्या देवी है। उनके पिताजी का नाम राजेश कुमार है। और फैमिली में प्रियंका सिंह की छोटी बहन प्रीति सिंह भी हैं। priya bodybuilder कि एक भाई भी थे। जो कि उनसे उम्र में बड़े थे, लेकिन एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसकी बाद प्रिया के माता-पिता के पास प्रिया और उसकी छोटी बहन की बच्ची।

Priya singh bodybuilder photo and family 

Real NamePriya Singh
Nicknamepriya
Father Nameअभी ज्ञात नहीं
Mother Nameअभी ज्ञात नहीं
Brothern/a
priya singh bodybuilding biography

Priya Singh Bodybuilding Thailand

थाईलैंड देश में हुए 39वे महिला बॉडीबिल्डिंग कॉन्पिटिशन में राजस्थान की महिला प्रिया सिंह ने भागी नहीं लिया था बल्कि सभी को पीछे छोड़ते हुए और गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम ऊंचा किया है। बताया जा रहा है, कि उनके पास 2 बच्चे हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है। कि उनके पति द्वारा और उनकी फैमिली उनको काफी ज्यादा सपोर्ट किया गया है। क्योंकि जहां लोग अक्सर घुंघट में रहते हैं। वहां पर किसी लड़की का जिम जाना काफी बड़ी बात होती है। लेकिन उनके परिवार ने अपनी सोच बदल कर आज दुनिया को गलत साबित कर दिया है। priya singh bodybuilding thailand जाकर अपने दम पर गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान के नाम कर दिया है।

Priya Singh Bodybuilding Photo

यह सभी नीचे दिखाई गई फोटो राजस्थान की शेरनी प्रिया सिंह की है। जिनके बारे में आज हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है। और शायद इनकी वजह से लड़कियों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए काफी परिवार की तरफ से मदद मिलेगी। क्योंकि जब कोई लड़की ऐसा काम करती है। तो सभी की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं।

Priya Singh Bodybuilder Rajasthan

प्रिया सिंह एक फीमेल बॉडी बिल्डर हैं वह राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं हालही में प्रिया सिंह काफी चर्चा में हैं। क्यूकी वह इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जितने वाली राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर बन चुकी हैं। प्रिया सिंह ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपने इस कार्य के करण यह चर्चा में है। वह थाईलैंड में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली राजस्थानी महिला हैं।

Priya Singh Bodybuilder Instagram

सोशल मीडिया आज के टाइम एक ऐसा जरिया बन चुका है। जो कि किसी की जिंदगी पलों में बिगड़ सकता है। और उसको परसों से अर्शो तक भी लेकर जा सकता है। वैसे ही priya singh bodybuilder सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। और उनको सोशल मीडिया का हमेशा ही काफी बड़ा सहारा मिला है। और वही वह रोजाना नई-नई पोस्ट करती रहती है। जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट priyasingh_official नाम से है। और वहीं उनके अकाउंट पर 1 मिलियन से भी ज्यादा फ्लावरस है।

निष्कर्ष

आज हमने priya singh bodybuilding biography के बारे में चर्चा की है। और priya singh bodybuilder से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना है। हम उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आ रही होगी।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments