Sanket Mahadev Sargar Biography, Injury, Age, Hight

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे, संकेत महादेव सागर के बारे में जिनके पिताजी आज भी पान की दुकान चलाते हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले ही 55 किलो भार वर्ग में 256 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय और राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया था और अपनी जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। तो आज हम उन्हीं के बारे में चर्चा करने वाले हैं, तो आइए जानते हैं। संकेत महादेव सागर की जीवन परिचय के बारे में।

Sanket mahadev sargar biography

संकेत महादेव का जन्म 16 अक्टूबर सन 2000 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई इन्होंने प्राथमिक विद्यालय से ही की थी। लेकिन शुरू से ही मनोरंजन वाली वीडियो ना देख कर वेटलिफ्टिंग की वीडियो देखना पसंद था। यह हमेशा ही अपने आपको फिट रखने में विश्वास रखते थे।

NameSanket
Full NameSanket Mahadev Ssargar
Date of Birth16 October 2000
Age22 (As of 2023)
Birth PlaceSangli, Maharashtra, india
Silver Medal2022
Wightवेट एक समान नहीं रहता अंदाजन, 55kg, 60kg
Hight5 feet 8 
Instagramsargarsanket
sanket mahadev sargar biography

एक बार उन्होंने बताया था। कि जब मेरी उम्र कुल 13 साल की थी। तब मेरे गांव के बच्चे खेलकूद में व्यस्त रहते थे।  लेकिन मैंने तभी से ही वेटलिफ्टिंग करना शुरू कर दिया था, साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा जीवन इतना सरल नहीं था। मेरी सुबह चाय की दुकान से शुरू होकर, स्कूल की पढ़ाई और फिर मैं वेटलिफ्टिंग पर ध्यान देता और शाम को भी चाय पान की दुकान से घर वापसी होती थी।

also read: subham kumar ias biography upsc 2020

Sanket mahadev weightlifting

उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए। उनके पिताजी ने 2012 में अपनी चाय की दुकान के पास ही बने दिग्विजय वेटलिफ्टिंग सेंटर (digvijay weightlifting center) में उनका दाखिला किराया। और फिर उन्होंने इंडिया में हो रहे कई वेटलिफ्टिंग कॉन्पिटिशन में भाग लेना शुरू कर दिया। लेकिन दुनिया उन्हें तब जाने लगी जब उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के ब्रिमिनग्हम में हो रहे वेटलिफ्टिंग कॉन्पिटिशन (England birmingham 2022 weightlifting) में भाग लिया और वहां पर उन्होंने 248 किलो वजन उठाकर भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता।

लेकिन वह अभी भी अपने पिताजी के साथ उनकी पान की दुकान पर नजर आते हैं। और अब संकेत महादेव सागर का लक्ष्य भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतना है। 

Gold Medals

पहली बार उन्होंने 2017 में महाराष्ट्र में हो रहे। जूनियर 49 किलो भार से वेटलिफ्टिंग में भाग लेकर स्नैच (Snatch Division) 86 किलोग्राम वजन उठाया और जर्क (Jerk Division) में 108 किलो वजन उठाया था। 

  • उस दिन उन्होंने कुल वजन 194 किलो उठाया था। और पहला गोल्ड मेडल जीता।
  • और 2020 में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गुवाहाटी में उन्होंने कुल 239 किलो वजन उठाकर फिर से गोल्ड मेडल हासिल किया।
  • 2021 में उन्होंने पटियाला में हो रहे, वेटलिफ्टिंग कॉन्पिटिशन में भाग लिया और वहां उन्होंने 247 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

इंडिया में उन्होंने कुछ और भी गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। सभी के बारे में लिखना संभव नहीं है, सबसे बड़ा उन्होंने अभी तक इंडिया के लिए सिल्वर मेडल जीता है। और अब उनकी तैयारी गोल्ड मेडल की है। 

Sanket mahadev sargar injury

यह तभी की बात है। जब संकेत महादेव सागर ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। जब इंग्लैंड के ब्रिमिनग्हम में वेटलिफ्टिंग कर रहे थे आपको जानकर आश्चर्य होगा, कि वह भारत के लिए केवल 1 किलो वजन की वजह से गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए। 

  • उस दिन संकेत ने अपने पहले राउंड (Snatch Division) में 113 किलो भार उठाया 
  • और फिर दूसरे राउंड में (Jerk Division) उन्होंने 135 किलो का भार उठाया 

उस दिन उन्होंने कुल 248 किलो वजन उठाकर भारत को सिल्वर मेडल दिलवाया था। जब वह गोल्ड मेडल के लिए तीसरे राउंड में 139 किलो वजन उठाने की कोशिश की तो वह अपनी कोनी के दर्द की वजह से ऐसा नहीं कर पाए। क्योंकि दूसरे राउंड में ही उन्हें चोट लग गई थी और वह उस दिन गोल्ड मेडल जीतने में असफल हो गए। जिस बात का उन्हें काफी बड़ा दुख था। लेकिन उनका कहना है, कि मैं जल्द ही भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाऊंगा।

also read: kalpana bhojpuri singer biography

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जिताने वाली व्यक्ति यानी संकेत महादेव के बारे में बात करी है। हमने बताया है, कि उन्होंने कब कहां – कहा पर कितने गोल्ड मेडल जीते और ऐसी कई जानकारी हमने आज इस आर्टिकल में आपको दी हैं। हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments