Shyam Singha Roy Biography, Story, Director, Stars  

दोस्तों आज हम shyam singha roy 2021 में आई nani की फिल्म और उसके हीरो यानि नानी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे उनकी बायोग्राफी के बारे में, जैसे की हम सभी जानते हैं। कि 2021 में नानी ने अपनी तेलुगू फिल्म को shyam singha roy को रिलीज किया था। उस फिल्म में नानी के साथ सॉई पल्लवी भी लीड रोल में नजर आई थी। तो आइए जानते हैं, विस्तार से।

Shyam singha roy biography

सबसे पहले हम नानी के जीवन परिचय के बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं। नानी का जन्म 24 फरवरी 1984 को हैदराबाद में हुआ था। और वही नानी का पूरा नाम ghanta naveen babu है। और वहीं असल इनकी शादी हो चुकी है। इनकी पत्नी का नाम Anjana Yelavarthy हैं। और नानी केवल साउथ की फिल्मों में ही काम नहीं करते बल्कि वह फिल्मों को पर प्रोड्यूस भी करते हैं। और नानी अब तक 35 से भी ज्यादा हिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके है। 

और वही अगर बात करें। नानी की 2021 में आई फिल्म shyam singha roy बारे में। तो 14 December 2021 को ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। उसके ठीक 10 दिन बाद ही फिल्म को 24 दिसंबर 2021 को रिलीज कर दिया गया था। और वह इस फिल्म को राहुल सांकृत्यायन (Rahul Sankrityan) द्वारा डायरेक्ट किया गया था। और इस फिल्म के लीड रोल में नानी के साथ सॉई पल्लवी और कृति शेट्टी नजर आये थे। वहीं फिल्म की कहानी सत्यदेव जंगा (Satyadev Janga) द्वारा लिखी गई थी।

Name Ghanta naveen babu
Nick Name Nani
Release Date 24 December 2021
DirectorRahul Sankrityan
Run Time 2 hours 35 minutes 
Stars Shyam Singha roy, Sai Pallavi, Krithi Shetty
WriterSatyadev Janga (original story)
GenresDrama, Romance
LanguageTelugu
Available OnNetflix
shyam singha roy biography

Shyam singha roy story 

मूवी के शुरुआत में ही हमें वासुदेव दिखाई देते हैं, यानी बासुदेव घंटा जिसे फिल्में मेकर बनाना होता है। और वही हम देखते हैं, कि उसके कमरे की दीवारों पर पूरा सिनेमा सजा हुआ होता है। यानि उसके कमरे की दीवारों पर फिल्मों के पोस्टर पोस्टर लगे होते हैं। और वह एक शोर्ट फिल्म बना रहा होता है। ताकि वह इस फिल्म को दिखा कर बड़े काम के लिए हाथ मार पाए, लेकिन उसके पास शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए भी पैसा नहीं होता। लेकिन उसके दोस्त पैसों दे कर उसकी मदद करते हैं। 

Shyam singha roy movie story

फिल्म के लगभग उसके पास सभी कास्ट होते हैं। लेकिन फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाने के लिए उसे एक लड़की की तलाश होती है। वह काफी लड़कियों को बुलाता है, लेकिन कोई भी उसे नहीं जचती, एक दिन कॉफी कैफे में उसे एक लड़की दिखती है। जिसका नाम फिल्म में कीर्ति है। लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह होती है।

कि कीर्ति को इसमें कोई रूचि नहीं होती। लेकिन कैसे ना कैसे करें वह कीर्ति को मना कर अपनी फिल्म को बना लेता है। और इस फिल्म के जरिए उसे एक बड़ा प्रोजेक्ट भी मिल जाता है। इतना ही नहीं उसे फिर प्रोजेक्ट पर प्रोजेक्ट के ऑफर्स आने लग जाते हैं। यहां से ही फिल्म की पूरी कहानी पस्त में पहुंच जाती है।

Shyam singha roy in hindi 

1961 के बंगाल में जहा नानी के कैरेक्टर के रूप में दूसरे कैरेक्टर का नाम shyam singha roy होता हैं। और यह करैक्टर बंदूक की जगह कलम से क्रांति लाने में विश्वाश रखता है। लेकिन वह जरूरत पड़ने पर मारधाड़ भी कर सकता है। और श्याम अपने शुरुआती सीन में ही पंडितों से भीड़ जाता है। जो कि दलित लोगों को कुवै से पानी नहीं निकाले दे रहे होते हैं। 

लेकिन वही श्याम वहां पर रहे हैं। पंडितों से लड़ने की बजाय उस दलित को ही कुएं में फेंक देता है। और पंडितों को बोलता है। कि लो पूरा कुवा ही अपवित्र हो चुका है, और बोलता है कि अब या तो आप ऐसे ही पानी पियो या फिर कहीं और चले जाओ। जिसके बाद फिल्म में बहुत मारधाड़ वाली सीन शुरू हो जाते हैं। यानी पूरी साउथ मूवी का माहौल बन जाता है। और जिसके बाद फिल्म की स्टोरी shyam singha roy की लव स्टोरी पर खत्म हो जाती है।

बाकी आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं।

यह भी पड़े: kabir das short biography in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको shyam singha roy biography के साथ इस फिल्म की कहानी बताने की भी कोशिश करी है। और साथ में ही हमने उनके जीवन परिचय के बारे में भी चर्चा करी है। हमें उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। धन्यवाद

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments