Dr Sehrish Asgar Biography, Family, Husband, Qualification

डॉ सेहरिश असगर जो की ज़म्मू कश्मीर की IAS ऑफिसर अधिकारी हैं और वही मोहतरमा ने आईएएस अफसर बनने से पहले एक एमबीबीएस डॉक्टर (MBBS Dr) भी थी और यह जम्मू कश्मीर की पहली महिला हैं। जो की आईएएस ऑफिसर बनी है और वही दोस्तों हम Dr Sehrish Asgar Biography से लेकर उनकी Family, Husband, Qualification सब के बारे में चर्चा करने वाले हैं, तो आइए अधिक जानते हैं।

Dr Sehrish Asgar Biography

Dr Sehrish Asgar Qualification: जैसे की हम सभी लोग जानते हैं। कि डॉक्टर सेहरिश असगर का जन्म जम्मू कश्मीर के एक मुस्लिम परिवार में 1985 को हुआ मुस्लिम परिवार में जन्म होने के बावजूद भी उन्होंने कभी अपनी सोच को सीमित नहीं रखा उन्हें पढ़ने के लिए सबसे पहले जम्मू कश्मीर के गवर्नमेंट स्कूल को चुनाव जहां से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करीं। उसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस MBBS की डिग्री प्राप्त करीं। 

Real NameSyed Sehrish Asgar
Nick NameSehrish 
Date of Birth1985
Age37 Years Ago 
BirthplaceIndia  
Home PlaceJammu and Kashmir, India 
Dr Sehrish Asgar HometownJammu and Kashmir
Profession IAS Officer2013 UPSC Cracker
Famous AsIAS Officer2013 UPSC Cracker
Dr Sehrish Asgar FamilyNot known yet
Height5 Feet 8 inch
Weight65kg
EducationMBBS Doctor
NationalityIndian
ReligionMuslim
BoyfriendParas Arora
Married StatusMarried
Husband NameDr. Syed Aid Rasheed Shah
Dr Sehrish Asgar Biography

हालांकि 2013 में आईएएस ऑफिसर बनने से पहले सेहरीश असगर ने पहले भी एक बार कोशिश करी थी। लेकिन तब वह अपने इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए तैयार नहीं थी। इस वजह से उन्होंने कुछ समय तक डॉक्टर बन कर हॉस्पिटलों में अपनी सेवा निभाई। 

लेकिन कहीं ना कहीं अभी भी सेहरीश अपनी जिंदगी से संतुष्ट नहीं थी। जिसके चलते उन्होंने फिर से यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी। पहली बार में तो सफलता हासिल नहीं लगी। लेकिन दूसरा बार जब वह 28 साल की हो चुकी थी। तब उन्होंने एग्जाम को क्लियर कर दिया और जम्मू कश्मीर की पहली आईएएस ऑफिसर अधिकारी बन गई। 

Dr Sehrish Asgar Interview

हमेशा ही लड़कियों को बढ़ावा देती है। उन्होंने यूट्यूब पर एक चैनल को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि कभी भी लड़कियों को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए अपने आप को मोटिवेट और अपने पर विश्वास रख कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी दुनिया हंसती थी। कि जब मैंने सभी लोगों को बताया, कि मुझे आईएएस ऑफिसर बनना है। तो सब लोग मुझे मजाक में लेते थे।

  • फिर उन्होंने कहा कि मुझे यह लगता है। कि जब आप सही में किसी चीज को पाना चाहते हैं और उसके लिए पूरी कोशिश करते हैं। तो आप उसे जरूर हासिल कर सकते हैं और वह हमेशा ही लड़कियों को ज्यादा बढ़ावा देती हैं।
  • लेकिन उन्होंने यह भी कहा है। कि सक्सेस होना बहुत कठिन है और संघर्ष पूर्ण काम है। लेकिन इसे प्रक्रिया को फॉलो करके किया जा सकता है। वह हमेशा ही सभी को मोटिवेट करती आई हैं।

Dr Sehrish Asgar Husband Name

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें। कि इन्होंने यूपीएससी के एग्जाम को क्लियर करने के पहले ही अपना निकाह Dr. Syed Abi Rasheed Shah से कर लिया था। जो कि पीशे से डॉक्टर थे। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता। कि इनकी अरेंज मैरिज थी या फिर लव मैरिज थी। जहां तक उम्मीद लगाई जा रही है। कि उन्होंने उनसे लव मैरिज करी होगी। और वही अपनी शादी के बाद ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू करी थी।

यह ही पड़े: Jiya Shankar Biography

निष्कर्ष 

आज हमने ऊपर Dr Sehrish Asgar Biography, Family, Husband, Qualification के बारे में जानकारी साझा करिए हैं। हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ आई होगी। अगर अभी भी आपके मन में कोई क्वेश्चन है। तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments