Aniruddh Acharya Ji Maharaj Biography, Wife Photo, Fees

अनिरुद्ध आचार्य जी की कथाओं को आपने हमेशा ही टीवी यह फोन के माध्यम से सुना होगा। लेकिन आज हम उनके जीवन परिचय यानी Aniruddh Acharya ji maharaj biography के बारे में बात करने वाले हैं। और जानेंगे कि उनकी पत्नी कौन है? और उनके पास कितनी संपत्ति है? इतना ही नहीं अक्सर उनके बारे में पूछे जाने वाले कई क्वेश्चन के आंसर आज हम देने वाले हैं। अगर आप भी अनिरुद्ध आचार्य जी को गुरु मानते हैं। तो उनके बारे में यह जानकारी अवश्य ही पड़े।

Aniruddh Acharya ji maharaj biography

जिन्हें आप अक्सर ही ज्यादातर यूट्यूब के माध्यम से कथाएं करते हुए देखते होंगे। फिर आपके मन में कई तरह के प्रशन उठते होंगे। कि आखिर अनिरुद्ध आचार्य जी की उम्र कितनी है? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें। कि अनिरुद्ध आचार्य जी का जन्म मध्य प्रदेश के जिले दमोह के एक छोटे से गांव रिंवझा में 27 सितंबर 1989 को एक हिंदू परिवार में हुआ था। इनके पिता जी का नाम श्री अवधेशानंद गिरी जो कि खुद भी एक भागवताचार्य हैं। अपने पिताजी को देखते हुए बचपन से ही अनिरुद्ध भी भगवान की भक्ति करते आये हैं। और वह बचपन में ही धार्मिक पुस्तकों को पढ़ते आए है।

जैसे: भगवत गीता, रामायण, महाभारत।

Nameश्री अनिरुद्धाचार्य
Nick Nameअनिरुद्ध
Date Of Birth27 September 1989
Professionभागवताचार्य, कथा वाचन
Father श्री अवधेशानंद गिरी (भागवताचार्य)
Age33 वर्ष (2023)
Birthplaceदमोह (रिंवझा ग्राम)
Motherज्ञात नहीं
ReligionHindu 
गुरुश्री गिर्राज शास्त्री जी महाराज
School             ज्ञात नहीं
College/Universityज्ञात नहीं
Hometownवृन्दावन
Youtube Channel@Aniruddhacharyaji
Aniruddh Acharya ji maharaj biography

यह भी पड़े: Rajan ji maharaj biography, history, education

Aniruddh Acharya ji maharaj qualification

अपना सुंदर बचपन बिताने के बाद Aniruddh Acharya ji maharaj ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गांव के स्कूल से ही ग्रहण की जिसके बाद महाराजा वृंदावन चले गए और वहां जाकर आचार्य जी ने संत गिर्राज शास्त्री महाराज जी से अपने धर्म के बारे में और अधिक जाना और उन्हें अपना गुरु मान लिया। जिसके बाद से उन्होंने भी सनातन धर्म का प्रचार करना शुरू कर दिया।

Aniruddh Maharaj Career

उन्होंने काफी टाइम अपना संत गिर्राज शास्त्री महाराज जी की शरण में ही बिताया उन्होंने उनकी शरण में बहुत कुछ सीखा। उन्होंने हिंदू धर्म की हर वह किताब पड़ी हैं जिसको हर एक हिंदू को पढ़ना चाहिए और वह हनुमान चालीसा को बिना ग्रंथ के पढ़ सकते हैं। यानी हनुमान चालीसा उन्हें मुंह जवानी याद है। 

जिसके बाद इन्हें सनातन धर्म के बारे में काफी ज्ञान हो गया था और फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कथाएं और भक्ति गीतों से की और धीरे-धीरे लोग इनको पसंद करने लगे।

जिसके बाद इन्होंने आजकल के माहौल को देखते हुए। यूट्यूब पर अपना एक चैनल क्रिएट किया जिससे कि यह अधिक लोगों तक अपनी आवाज को पहुंचा पाए और वही हुआ आप लोगों ने इनकी कथाओं को सुनना बहुत पसंद किया। जो भी इनकी कथा एक बार सुन लेता है उसका मन दुनियादारी को भूल प्रभु की और झुक जाता है। और आज के टाइम में जब भी यह कहीं लाइव कथा करते हैं। तो वहां पर हजारों में लोगों की संख्या जमा हो जाती है।

Aniruddh acharya ji maharaj fees

काफी लोग यह सोचते हैं। कि वह अपने गांव में या फिर अपने घर में Aniruddh acharya ji से कथा करवाएं। लेकिन फिर उनके मन में यह सवाल उठता है। कि उनकी फीस कितनी है? कि वह कथा करने की कितनी फीस लेते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको उनसे कथा करवानी है।

तो आपको उनसे कुछ दिन पहले ही संपर्क करना पड़ेगा क्योंकि उनका समय काल काफी व्यस्त रहता है। वह अक्सर ही कथाओं में बिजी रहते हैं अगर उनकी फीस की बात करें। तो यह जानकारी तो हमें स्पष्ट नहीं है। लेकिन आप इंटरनेट से नंबर लेकर उनके सेवकों को कॉल करके पता कर सकते हैं।

Aniruddh Acharya ji maharaj family 

आइए अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज के परिवार के बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं। उनके परिवार में कुल 6 सदस्य हैं। जिसमें उनके माता-पिता और उनकी धर्मपत्नी और उनके दो बच्चे हैं उनका 6 सदस्यों का बड़ा ही खुशहाल परिवार है। 

उनकी धर्मपत्नी को लोग अक्सर ही गुरु मां के नाम से पुकारते हैं। हालांकि यह उनका असली नाम नहीं है और उनकी पत्नी भी अक्सर ही पंडाल में उनकी कथाएं सुनने आती है।

यह भी पड़े: सलमान खान के फार्महाउस की कीमत कितनी है?

FAQ

अनिरुद्ध आचार्य के पास कितनी संपत्ति है?

अनिरुद्ध आचार्य जी की अगर संपत्ति की बात करें। तो इनकी संपत्ति का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हैं। कि लोग इनकी कथाओं के लिए 1 साल पहले बुकिंग कर लेते हैं। लेकिन इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा हमारे पास नहीं है।

अनिरुद्ध आचार्य जी की पत्नी कौन है?

अनिरुद्ध आचार्य जी की धर्मपत्नी का नाम गुरु मां है। हालांकि यह नाम उनका असली नाम तो नहीं है। लेकिन संगत उन्हें प्यार से इसी नाम से पुकारती है।

अनिरुद्ध आचार्य जी की शादी कब हुई थी?

हमें मिली जानकारी के मुताबिक उनकी शादी हो चुकी है। और उनके पास दो लड़के हैं। लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं करते।

निष्कर्ष

भक्तो आज हमने Aniruddh Acharya ji maharaj biography के बारे में जाना है। हम उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को समझ आई होगी। अगर अभी भी आपके मन में कोई क्वेश्चन है। तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम उसका आंसर अवश्य देंगे।पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments